Wednesday, June 9, 2010

और जरा


और जरा तुम पास मेरे होते तो
तेरे साए में सर रख कर सोते तो

इस दुनिया में गम का कोई साथी नहीं
मेरे लिए गम के सिवा कोई बाकी नहीं
खुशियाँ भी तो दर्द लिए हैं तुम जैसी
पास तेरे न चैन मिले ,पर खोते तो..... .

दिल की धड़कन बढती जाए जाने क्यों
अहसास  मेरे  गैर भला पहचाने क्यों
कह दो तुम भी साथ मेरा जो ना चाहो
तेरे ख्वाब लिए हम ना ऐसे सोते तो ....

No comments: